Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 03:44
मिसराता (लीबिया) : दिवंगत लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी, उनके बेटे मुअत्तज्जिम और एक पूर्व सहायक के शवों को मिसराता के गोदाम क्षेत्र के फ्रीजर से निकाल कर किसी अज्ञात स्थान पर मंगलवार को दफना दिया गया। इस दौरान गद्दाफी के कुछ संबंधी और अधिकारी वहां मौजूद थे।
परिषद के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान इस्लामिक धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। इसके साथ ही पिछले चार दिनों से गद्दाफी के शव को दफनाने को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया। हालांकि स्थानीय सैन्य प्रवक्ता इब्राहिम बेटलमाल ने कहा था कि शवों को मंगलवार को दफनाया जा सकता है।
सैन्य प्रवक्ता का कहना था कि तीनों शवों को गोपनीय स्थानों पर दफनाया जाएगा ताकि बदले की भावना से इनकी कब्रों से कोई छेड़छाड़ न की जा सके। शवों को फ्रीजर से निकाले जाने के बारे में पूछने पर बेटलमाल ने कहा कि उसे दफनाए जाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। बहरहाल, सलेम अल-मोहनदेस नाम के सुरक्षाकर्मी ने कहा कि सोमवार देर शाम फ्रीजर से शवों को बाहर जरूर निकाल लिया गया था, लेकिन उसे कहां ले जाया गया इसकी जानकारी नहीं मिली। ये शव यहां पिछले चार दिनों से रखे थे।
अल-मोहनदेस ने कहा, ‘हमारा काम खत्म हो गया। उनका शव यहां से ले जाया गया है। मिसराता की सैन्य परिषद शवों को किसी अनजान जगह पर ले गई है।’ एसोसिएटेड प्रेस टेलीविजन न्यूज के दल ने कल देर शाम तीन गाड़ियों को गोदाम क्षेत्र से बाहर निकलते देखा। इसके बाद जब वह फ्रीजर में गए तो वह खाली था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 21:24