अनुज बिदवे का दूसरा पोस्टमॉर्टम - Zee News हिंदी

अनुज बिदवे का दूसरा पोस्टमॉर्टम

 

लंदन : ब्रिटेन पुलिस आज भारतीय छात्र अनुज बिदवे का दूसरा पोस्टमॉर्टम कर रही है। यह उसके शव को भारत भेजने का रास्ता साफ करेगा। बिदवे की सैलफोर्ड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

मैनचेस्टर पुलिस के अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा, अनुज का परिवार इस बात को लेकर बेहद उत्सुक है कि उसका शव उन्हें लौटा दिया जाए। ब्रिटेन में किसी व्यक्ति पर आरोप लगाए जाने के बाद बचाव पक्ष दूसरी पोस्टमार्टम जांच कराने का हकदार है। यह तीन जनवरी की सुबह हो रहा है।

 

उन्होंने कहा, इसके बाद कोरोनर अनुज के शव को मुक्त करने पर विचार करने में सक्षम होंगे। अनुज का परिवार इससे वाकिफ है।  बिदवे की हत्या के आरोपी के स्टैपेलटन को वीडियो लिंक में माध्यम से मैनचेस्टर की क्राउन कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था।

 

इस बीच, हिंदू पुरोहित ने प्रार्थना की। साथ ही उस स्थान पर सोमवार शाम मोमबत्ती जुलूस निकाला गया जहां अनुज की हत्या की गई थी। जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों ने इस घटना पर दुख जताया। इस जुलूस में सैलफोर्ड के आर्सडल इलाके के अनेक निवासी शामिल थे। गौरतलब है कि सैलफोर्ड में गत 26 दिसंबर को अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 22:10

comments powered by Disqus