Last Updated: Monday, October 1, 2012, 09:34

माले : लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये मालदीव के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद सोमवार से अपने खिलाफ सुनवाई के लिये पेश होंगे। उन पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप है। इस साल फरवरी में नशीद को सत्ता से बाहर कर दिया गया था जिसे उन्होंने ‘तख्तापलट’ का नाम दिया था।
उन्होंने आपराधिक कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हिरासत में लेने के आदेश दिये थे जिसके लिये उनके खिलाफ यह सुनवाई की जा रही है। इस सुनवाई की अध्यक्षता तीन जजों की पीठ करेगी। आपराधिक कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हिरासत में लेने के आदेश के बाद ही पुलिस विद्रोह में नशीद को सत्ता से बाहर कर दिया गया था। मालदीव की एक अदालत ने नशीद के बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
नशीद के न्यायिक दल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के फैसलों को सम्मान करेंगे। नशीद अब तीन साल जेल या निर्वासन की सजा का सामना कर रहे हैं। उनका दावा है कि उन्हें ‘तख्तापलट’ का शिकार बनाया गया है जिसे मोहम्मद वहीद ने अंजाम दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 09:34