अपने हमलावरों को गुरूद्वारा बुलाऊंगा: सिख प्रोफेसर

अपने हमलावरों को गुरूद्वारा बुलाऊंगा: सिख प्रोफेसर

न्यूयॉर्क : बीसियों लोगों के हुजूम के हमले में घायल हो गए एक सिख प्रोफेसर ने कहा है कि वह सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ हासिल करने के लिए हमलावरों को गुरूद्वारा आने की दावत देंगे।

कोलंबिया के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल ऐंड पब्लिक अफेयर्स के सहायक प्रोफेसर प्रभजोत सिंह ने कहा कि दूसरे धर्मों के बारे में जागृति फैलाने के लिए छात्रों और सामुदायिक संगठनों के साथ काम करना निहायत जरूरी है।

सिंह ने कहा कि अगर मैं अपने हमलावरों से बात कर सका तो मैं उनसे पूछूंगा कि क्या उनके कोई सवाल हैं और क्या वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं शायद उन्हें गुरूद्वारा आने की दावत दूं जहां हम प्रार्थना करते हैं। गौर हो कि शनिवार की रात को तकरीबन 20-30 लोगों के हुजूम ने सिंह पर हमला किया था और उनकी दाढ़ी नोची थी। हमलावरों ने उन्हें ओसामा’ और आतंकवादी भी कहा था।

न्यूयार्क पुलिस विभाग ने संदिग्धों की एक वीडियो जारी की है। इसमें सिंह पर हमले से कुछ समय पूर्व 15-20 युवकों को अपनी मोटर साइकलों पर सवार दिखाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 13:38

comments powered by Disqus