अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में 50 आतंकी मरे

अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में 50 आतंकी मरे

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत कुनार में नाटो के ड्रोन हमले में कम से कम 50 संदिग्ध तालिबान आतंकवादी मारे गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ड्रोन विमानों ने शनिवार को छपा दारा जिले के शिंलाई इलाके में एक बजे चार वाहनों को निशाना बनाया जिसमें 19 स्थानीय कमांडरों समेत कम से कम 50 आतंकवादी मारे गए।

मृतकों में तालिबान के पुलिस प्रमुख हतिकुल्लाह एवं तुराबी भी शामिल है।

फिलहाल तालिबान की तरफ से इस घटना के बाद कोई टिप्पणी नहीं आई है।

हेलमंद प्रांत में शनिवार को हुए एक अन्य हमले में गरशेक जिले की जेल का प्रमुख इस्माइल खान मारा गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने खान के वाहन में बम रख दिया था जिसमें एक बजे विस्फोट हो गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 18, 2012, 19:21

comments powered by Disqus