‘अफगानिस्तान में तालिबान को दिशानिर्देश दे रहा ISI’

‘अफगानिस्तान में तालिबान को दिशानिर्देश दे रहा ISI’

‘अफगानिस्तान में तालिबान को दिशानिर्देश दे रहा ISI’ वाशिंगटन : अमेरिकी सांसद ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवाद को दिशानिर्देश दे रहा है और उनका यह विचार वहां के लोगों एवं अधिकारियों के साथ बातचीत पर आधारित है।

कैलीफोर्निया के रिपब्लिकन सांसद डंकन हंटर ने एक ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि कमान श्रंखला में विभिन्न स्तर के अमेरिकी सैन्य कमांडरों ने संकेत दिया है कि उनका मानना है कि पाकिस्तान एवं उसकी खुफिया एजेंसी खासकर आईएसआई अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवाद को दिशानिर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात कि वे (पाकिस्तानी) उन्हें नियंत्रित कर रहे हैं, मेरे लिए बिल्कुल चौंकाने वाली थी। यह बुरा है और मैं जहां तक स्थायी स्थायित्व के बारे में सोचता हूं तो यह उसके लिए एक चेतावनी है।

इसका मतलब है कि यह एक बाहरी खतरा है। यह देश के भीतर से तालिबान द्वारा कमान संभालना जैसा नहीं है जैसा कि 90 के दशक में हुआ। हंटर ने हाल ही में अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में अफगानिस्तान की यात्रा की थी। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्यबलों की वापसी के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यह पहली यात्रा थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 10:41

comments powered by Disqus