'अफगानिस्तान में बाहरी दखल खत्म हो' - Zee News हिंदी

'अफगानिस्तान में बाहरी दखल खत्म हो'




इस्तांबुल : भारत ने अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में बाहरी दखल को खत्म किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि काबुल के नेतृत्व में शांति एवं सुलह की प्रक्रिया चलाए जाने के साथ ही अफगान सीमा से बाहर आतंकवाद की पनागाहों से जुड़े मुद्दों से निपटना जरूरी है।

 

अफगानिस्तान ने भी नई दिल्ली के साथ अपने सहयोग को निर्णायक करार दिया और क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका की जोरदार पैरवी की। अफगानिस्तान पर अयोजित इस्तांबुल सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि हाल का इतिहास यह दर्शाता है कि अफगानिस्तान का मुश्किलों को झेलना तभी खत्म होगा जब उसके आंतरिक मामलों में विदेशी दखल खत्म होगा।

 

कृष्णा ने कहा, अफगानिस्तान की सीमा से बाहर आतंकवाद की पनाहगाहों से जुड़े मुद्दों से निपटा जाना चाहिए। सभी चुनौतियों से निपटने के लिए एक रूपरेखा पर काम करने की जरूरत है, जो हमारे निष्कर्षों में शामिल होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 21:04

comments powered by Disqus