Last Updated: Friday, November 4, 2011, 04:55
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति में बदलाव को खारिज करते हुए कहा कि वह युद्धग्रस्त देश में सफलता पूर्वक सुरक्षा हस्तांतरण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है।
पेंटागन के प्रेस सचिव, जार्ज लिटल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी सेना की भूमिका में परिवर्तन अथवा विस्थापन नहीं आया है। हमारी एकमात्र योजना साल के अंत तक सैनिकों की संख्या में कमी और बाद में बढ़ाए गए अतिरिक्त सैनिकों की संख्या में अगले साल गर्मी तक कमी लाना है। इसके अलावा कोई भी परिवर्तन अफगानिस्तान की सरकार और नाटो सहयोगियों के बाद किया जाएगा।’
पेंटागन और व्हाइट हाउस द्वार अफगानिस्तान योजना बदलाव लाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में लिटल ने कहा कि मौजूदा और 2014 के बीच सैनिकों की संख्या में सतत रूप से कमी लाई जाएगी। यह शर्तों पर आधारित होगा और अमेरिका की कोशिश अफगान और नाटो भागीदारों के साथ इस लड़ाई को जारी रखना है।
मीडिया मामलों के लिए उप सहायक मंत्री नेवी कैपटन जॉन किर्बी ने कहा, ‘फिलहाल अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों और गठबंधन का ध्यान तैयार रणनीति को कार्यान्वित करने पर है ताकि अफगानिस्तान फिर से अल कायदा और उसके सहयोगियों के लिए सुरक्षित पनाहगार नहीं बन सके।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 10:30