Last Updated: Monday, December 17, 2012, 12:32
काबुल: अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में सोमवार को एक बम विस्फोट में 10 बच्चे मारे गए जबकि एक अन्य घायल हो गया। सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन माशरिकीवल ने बताया कि छपरहार जिले के सोलोजई इलाके में सुबह नौ बजे के आसपास कुछ मासूम बच्चे जलाऊ लकड़ी इकट्ठी कर रहे थे, तभी उनमें से एक का पैर बम के ऊपर पड़ गया, जिससे यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि घायल बच्चा भी गम्भीर हालत में है। पुलिस ने इस घटना के लिए तालिबानी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।
नांगरहर राजधानी काबुल से 120 किलोमीटर दूर पूर्व में है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 12:32