Last Updated: Friday, November 16, 2012, 21:14
काबुल : अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में तालिबान चरमपंथियों की ओर से किए गए विस्फोट में 17 लोग मारे गए। ये लोग एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
फराह प्रांत के सरकारी प्रवक्ता अब्दुल रहमान जवानदाई ने बताया कि ये लोग एक मिनी बस में सवार होकर शादी में जा रहे थे। सड़क किनारे विस्फोट की चपेट में यह मिनी बस आ गई।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख अका नूर किनतोज ने कहा,‘विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या 17 है। इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। विस्फोट में 14 लोग घायल हुए हैं।’ इस हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, ‘घायलों में नौ महिलाएं और एक बच्चा है।’(एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 21:14