अफगानिस्तान में विस्फोट, 19 की मौत

अफगानिस्तान में विस्फोट, 19 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान में आज सड़क किनारे एक बम विस्फोट की चपेट में एक मिनी बस के आ जाने के कारण शादी में शामिल होने जा रहे 19 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता शीर जान दुर्रानी ने को बताया कि हमला बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित दौलत आबाद जिले में हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। किसी ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस तरह के हमले अक्सर तालीबानी उग्रवादी करते हैं। राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले को ‘आतंकी और अमानवीय’ बताया है। जिला पुलिस कमांडर बिस्मिल्ला मुस्लिमयार ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों में छह बच्चे और सात महिलाएं भी शामिल हैं। धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे हुआ।

इस महीने के शुरू में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में युद्ध में नागरिकों, खासकर महिलाओं और बच्चों के मारे जाने की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताई थी। तालिबान के हमले देश के दक्षिण और पूर्वी हिस्से पर केन्द्रित रहे हैं जबकि उत्तर में उग्रवाद अधिक नहीं है लेकिन हाल के वर्षों में दौलत आबाद सहित बल्ख प्रांत के हिस्से में तालिबान की गतिविधि बढ़ी है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस साल की पहली छमाही में 1145 नागरिक मारे गए जिनमें से 80 प्रतिशत मौतों के लिये उग्रवादी जिम्मेदार हैं। अफगान शादियां धूमधाम से होती हैं। सैकड़ों रिश्तेदार दूरदराज से आकर उसमें शरीक होती हैं। विगत में भी शादियों में शरीक होने वाले अतिथियों पर हमले होते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 23:27

comments powered by Disqus