Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 18:38
काबुल : अफगानिस्तान में सेना द्वारा चलाए गए देशव्यापी अभियान में कम से कम 17 तालिबान आतंकवादी मारे गए। आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 54 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है। आतंकवादियों के कब्जे से एके-47 राइफल एवं बारुदी सुरंगें बरामद हुई हैं। मंत्रालय ने किसी सैनिक के हताहत होने के विषय में कोई सूचना नहीं दी है।
तालिबान ने अफगानिस्तान एवं नाटों फौजों के विरुद्ध तीन मई से श्रृंखला बद्ध हमले शुरू करने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने बताया कि सेना के अभियानों में इस वर्ष 800 के आसपास आतंकवादी मारे गए और 1450 से अधिक गिरफ्तार किए गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 18:38