Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 14:59
काबुल : अफगानिस्तान में विभिन्न सैन्य कार्रवाइयों में पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए और 14 घायल हुए। देश के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान गजनी, लोगार, हेलमंद एवं उरुजगान प्रांतों में सेना एवं गठबंधन फौजों के सहयोग से पुलिस की कार्रवाई में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए। तालिबान की तरफ से इस मुद्दे पर अभी कोई बयान नहीं आया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 14:59