Last Updated: Monday, October 22, 2012, 15:57
काबुल : अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 37 आतंकवादी मारे गए, जिनमें तालिबान का एक प्रमुख कमांडर भी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तालिबान कमांडर मावलावी नकीबुल्लाह सोमवार तड़के वार्डाक प्रांत में हुए हवाई हमले में मारा गया। उसके साथ-साथ पांच अन्य आतंकवादी भी मारे गए।
पुलिस प्रवक्ता अब्दुल वली ने कहा कि चाक जिले के एक घर में रात करीब एक बजे कुछ तालिबान आतंकवादी भविष्य में आतंकवादी हवाई हमले की रूपरेखा तय कर रहे थे, जब कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इससे पहले अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा था कि कुंदुज, उरुजगेन, वार्डाक, गजनी, फराह तथा हेलमंड प्रांतों में हुई सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 21 आतंकवादी मारे गए। आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 15:57