Last Updated: Monday, September 2, 2013, 14:59
काबुल : अफगानिस्तान में एक सैन्य अभियान के तहत रविवार तक कम से कम 42 आतंकवादी मारे गए हैं और आठ घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) की अध्यक्षता वाली गठबंधन सेना के सहयोग से अफगान नेशनल पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसी ने आतंवादियों के सफाये के लिए कई अभियान चलाए हैं, जिसके तहत अब तक 42 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 11 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि सेना ने नंगरहार, बघलान, कुंदुज, सारी पुल, बाल्ख, कंधार, जाबुल, लोगार, पाकतिका, पाकतिया, हेरात और हेलमंद प्रांतों में अभियान चलाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 14:59