Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 22:14
काबुल : अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान चले संयुक्त सुरक्षा अभियानों में 40 से अधिक तालिबान मारे गए जबकि 37 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से बताया, अफगान पुलिस और नाटो के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना ने नानगरहार, लघमान, बल्ख, कंधार, हेलमंड, खोस्त और गजनी प्रांत में संयुक्त अभियान चलाए।
अफगान पुलिस को खिंजन जिले के बघलान प्रांत में अभियान के दौरान रिमोट संचालित बारूदी सुरंग भी मिले, जिन्हें अप्रभावी कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 22:14