अफगानिस्तान में 61 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में 61 आतंकवादी ढेर


काबुल : अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान अफगान और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सुरक्षा बलों ने 61 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी `सिन्हुआ` के अनुसार, अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि अफगान पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसी और नाटों के सैनिकों ने बघलान, जॉजान, पाकटिका, कंधार तथा फराह प्रांतों में पांच संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें पिछले 24 घंटे में 61 तालिबान आतंकवादी मारे गए।

अफगान पुलिस ने इस अभियान में 115 किलोग्राम अफीम, कारतूसों की 28 मैग्जीन के साथ 11 अलग-अलग तरह के हथियार, तीन रेडियो हैंडसेट, दो आत्मघाती जैकेट, 376 राउंड बुलेट तथा 27 हथगोले भी बरामद किए। पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया। तालिबान की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:04

comments powered by Disqus