Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 09:16
काबुल : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोग से अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों की ओर से शनिवार से चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक तालिबान के आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि 18 को गिरफ्तार कर लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाले से बताया, 'अफगानिस्तान पुलिस, सेना और गठबंधन बलों ने काबुल, हेलमंड, उरूगजान, गजनी, खोस्त, पक्तिया और हेरात प्रांत में पिछले 24 घंटे से अभियान चलाया। '
इसके मुताबिक, 'अभियान के फलस्वरूप सात सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि दो घायल हो गए। इस दौरान 18 अन्य को गिरफ्तार भी किया गया।' तालिबान की ओर से इस सिलसिले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 14:46