अफगानिस्तान में 8 यूएस सैनिक मरे - Zee News हिंदी

अफगानिस्तान में 8 यूएस सैनिक मरे

 

वाशिंगटन : अफगानिस्तान में नियुक्त अमेरिकी सैनिकों में मादक पदाथरें के सेवन की लत बढ़ती जा रही है, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 से 2011 के बीच ज्यादा मात्रा में मादक पदार्थों का सेवन करने से आठ सैनिकों की मौत हुई है।

 

यह बात सेना की एक जांच रिपोर्ट में बाहर आयी है। सेना ने मादक पदार्थों के ज्यादा सेवन से मरने वाले आठ सैनिकों समेत 56 सैनिकों की जांच की थी कि कहीं वे हेरोइन और अन्य मादक पदाथ रखने और उन्हें बांटने में तो लिप्त ना हों।

 

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के आंकड़े बताते हैं कि सेना में मादक पदार्थों का उपयोग जोरों पर है। वर्ष 2010 में 116 सैनिक हेरोइन के परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे जबकि वर्ष 2012 में अभी तक ऐसे 10 मामले सामने आए हैं।

 

सेना के अधिकारियों से बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 22:28

comments powered by Disqus