अफगानिस्तान से नाटो बलों की वापसी शुरू

अफगानिस्तान से नाटो बलों की वापसी शुरू

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की वापसी का प्रथम चरण रविवार से शुरू हो गया। सैन्य साजोसामान से भरे 25 कंटेनर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए।

‘डॉन न्यूज’ ने कहा है कि 25 कंटेनरों को तोरखाम से कराची जाने के लिए नियमित सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ये कंटेनर जहाजों पर लदने के लिए पत्तन शहर कराची जा रहे हैं।

अफगानिस्तान से अमेरिकी कार्गो की ढुलाई के लिए जिम्मेदार निजी कम्पनी, बिलाल एसोसिएट्स में कार्यरत फवाद खान ने कहा कि उनकी कम्पनी ने तोरखम सीमा चौकी पर अमेरिकी रक्षा उपकरणों को पहुंचाया।

फवाद के हवाले से कहा गया है, "कस्टम क्लियरेंस के बाद कंटेनरों का काफिला कराची के लिए रवाना हुआ।" अमेरिका ने इस वर्ष हजारों सैनिकों की वापसी की योजना बनाई है। अफगानिस्तान में फिलहाल 60,000 अमेरिकी सैनिक हैं।

नाटो ने पूर्ण वापसी के लिए 2014 की समय सीमा निर्धारित की है। इसके लगभग 150,000 सैनिक हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 18:57

comments powered by Disqus