Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 13:13
सिडनी : आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री बाब कार ने रविवार को स्वीकार किया कि पांच और सैनिकों की मौत के बाद अफगान संघर्ष से देश थक चुका है लेकिन यदि इस समय आस्ट्रेलिया वहां से हट जाता है तो इससे उसकी छवि को ‘भारी’ आघात लगेगा।
कार ने कहा कि अफगानिस्तान से आस्ट्रेलिया के तुरंत हट जाने से अन्य गठबंधन राष्ट्रों पर भी अपने नागरिकों की तरफ से इसका अनुसरण करने का दबाव बढ़ेगा और अफगानिस्तान को स्थिर सरकार सौंप कर हटने की योजना पंगु हो जाएगी।
उन्होंने स्काई न्यूज से कहा, यहां विकल्प यही है कि हम जल्दबाजी में भागें जिससे हमारी प्रतिष्ठा को भारी नुकसान होगा।
कार ने कहा, इससे तुर्की या जर्मनी को यह संदेश जाएगा कि हम परेशान हैं। उन्हें अपने मतदाताओं को इस सवाल पर संतुष्ट करना पड़ेगा कि जब आस्ट्रेलिया वहां से निकल गया है तो वे क्यों वहां डटे हुए हैं।
अफगानिस्तान में गुरुवार को दो अलग-अलग हमलों में पांच आस्ट्रेलियाई सैनिक मारे गए थे। देश में इसे वियतनाम युद्ध के बाद से इतिहास का सबसे घातक दिन माना जा रहा है और अफगानिस्तान में उसकी भागीदारी को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 13:13