Last Updated: Monday, August 19, 2013, 13:04
काबुल : अफगानिस्तान के हेल्मंद प्रांत में शनिवार रात तालिबानी ठिकाने पर किए गए हवाई हमले में 16 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रांतीय प्रवक्ता के हवाले से कहा कि मार्जा जिले में तालिबानी आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर उनके ठिकाने पर हवाई हमला किया गया। हमले में 16 आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने इसे हेल्मंद प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों को बड़ा धक्का करार दिया है।
इस बीच, तालिबानी आतंकवादियों ने प्रांत के नवजाद जिले में शनिवार को हथियारबंद सैनिकों के दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करने और चार जवानों की हत्या का दावा किया है। अधिकारियों ने हालांकि, इस दावे को निराधार बताया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 13:04