अफगानिस्तान : 16 सैनिकों सहित 21 मरे - Zee News हिंदी

अफगानिस्तान : 16 सैनिकों सहित 21 मरे

काबुल: अफगानिस्तान में दो अलग-अलग आतंकवादी घटनाओं में एक ही दिन में 16 विदेशी सैनिकों सहित 21 लोगों की मौत हो गई। सभी सैनिक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग बल  से सम्बंधित थे।

 

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी अपनी एक कार को सैनिक टुकड़ी के बीच ले जाकर विस्फोट कर दिया। इस घटना में 13 विदेशी सैनिकों और चार अफगानी नागरिकों की मौत हो गई। मारे गए चार अफगानी नागरिकों में तीन आम नागरिक और एक पुलिस अधिकारी था।

 

 

सूत्रों के मुताबिक सभी 13 विदेशी सैनिक अमेरिकी हैं। तालिबान आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। खुद को तालिबान का प्रवक्ता और कारी अहमद बताने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात स्थान से समाचार माध्यमों को बताया कि अब्दुल रहमान नाम के एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया।

 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस हमले को कायरता पूर्ण आतंकवादी कार्रवाई बताया और इसकी निंदा की।

 

इससे पहले एक अन्य घटना में दक्षिणी अफगान प्रांत उरुजगन में अफगानी सैनिक की पोषाक पहने एक व्यक्ति ने तीन आस्ट्रेलियाई सैनिकों पर गोली चलाकर उन्हे मार डाला। इस हमले में एक स्थानीय दुभाषिये की भी मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 14:14

comments powered by Disqus