‘अफगान नीत सुलह प्रक्रिया के समर्थन में अमेरिका’

‘अफगान नीत सुलह प्रक्रिया के समर्थन में अमेरिका’

‘अफगान नीत सुलह प्रक्रिया के समर्थन में अमेरिका’
वाशिंगटन : पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान में अफगान नीत सुलह प्रक्रिया का समर्थन करता है और इस देश के लिए एक आवश्यक राजनीतिक समाधान में पूरी तरह से यकीन रखता है।

पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने कहा कि हमने काफी पहले कहा था कि अफगानिस्तान में सुलह एक अफगान नीत प्रक्रिया है और इस तरह से आखिरकार इसका सैन्य समाधान नहीं होगा, बल्कि राजनीतिक समाधान होगा।

लिटिल ने पेंटागन संवाददाताओं को बताया कि इसका हल निश्चित तौर पर अफगानों को करना होगा। जब भी और जहां भी उचित होगा, हम सहायता करने के लिए खड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 09:08

comments powered by Disqus