Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 09:42
काबुल : अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में आज राज्यपाल कार्यालय परिसर में हुए एक आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। इस हमले में चार हमलावरों की भी मौत हो गई।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सदीक सिद्दीकी ने बताया कि हमलावरों में से दो की मौत तो उन पर बंधे आत्मघाती बमों के फटने से हुई और बाकी दो की मौत पुलिस की गोली से हुई। मृतकों और घायलों की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल रउफ अहमदी ने बताया कि मरने वाले सात लोगों में से छह पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक था। घायल हुए 12 लोगों में से 9 लोग आम नागरिक हैं और बाकी तीन घायल पुलिसकर्मी हैं।
एक सप्ताह पहले भी दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में स्थित राज्यपाल के दफ्तर पर हुए ऐसे ही एक हमले में चार लोग मारे गए थे जबकि पांच घायल हो गए थे। इस हमले को छह हमलावरों के समूह ने अंजाम दिया जो कि पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी हामिद करजई की सरकार को गिराने की कोशिशों में लगे तालिबानी लड़ाकों ने ली थी।
ये हमले तालिबान के उस अभियान के परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है जब वे हर साल मौसम के हालात सुधरने पर बम विस्फोटों और हमलों को अंजाम देते हैं। इस महीने की शुरूआत में ही उन्होंने वसंत मौसम में अपने आक्रामक इरादों की घोषणा की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 15:12