Last Updated: Monday, March 12, 2012, 16:31
लंदन : अफगानिस्तान में एक अमेरिकी सैनिक की ओर से 16 नागरिकों की हत्या के बाद बदले की कार्रवाई की आशंका को लेकर वहां के अमेरिकी सैनिकों को अत्यधिक सतर्क कर दिया गया है क्योंकि अफगान संसद ने दोषी पर सार्वजनिक रूप से मुकदमा चलाने की मांग की है। काबुल में अमेरिका नीत नाटो कमान और अमेरिकी दूतावास ने आपात चेतावनी जारी की है तथा अमेरिकी एवं अन्य विदेशी नागरिकों को सावधान रहने को कहा गया है।
दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है, काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास अफगानिस्तान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों सतर्क करता है कि कंधार प्रांत में अमेरिकी जवान से जुड़ी दुखद गोलीबारी घटना के फलस्वरूप आगामी दिनों में अमेरिकी विरोधी भावना तथा प्रदर्शनों का खतरा है। खासकर पूर्वी और दक्षिणी प्रांतों में यह खतरा है। खासकर कंधार में तैनात अधिकारियों को अपनी गतिविधियां सीमित करने की चेतावनी दी गयी है क्योंकि वहां के नेताओं ने इस बात पर संदेह प्रकट किया है कि अमेरिकी सैनिक ने अकेले ही यह कार्रवाई की।
अफगान संसद के निचले सदन ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है, हम मांग करते हैं और आशा करते हैं कि अमेरिका सरकार दोषियों पर सार्वजनिक रूप से मुकदमा चलाकर उन्हें दंडित करेगी। हालांकि अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस बात के कोई संकेत नहीं है कि एक से अधिक सैनिक ने इस कृत्य को अंजाम दिया।
अपने नागरिकों को अमेरिका ने ऐसे समय सतर्क किया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अफगान समकक्ष हामिद करजई से बातचीत कर इस घटना पर संवेदना प्रकट किया।
करजई ने कहा कि यह नरसंहार नाकाबिले बर्दाश्त है। उधर, तालिबान ने अपने नागरिकों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है। अमेरिकी सैनिक रविवार को तड़के तीन बजे अपने सैन्य अड्डे से निकलकर 500 मीटर कुछ गांवों में पहुंच गया और वहां 16 नागरिकों की हत्या कर दी।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन ऐसी अटकलें है कि वह नशे में रहा हो या उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही हो। वह कंधार में हिरासत में है। पहली बार इस तरह विदेशी सैनिकों ने अफगान नागरिकों को निशाना बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 22:01