'अफगान सुरक्षा स्थानांतरण रातों रात नहीं' - Zee News हिंदी

'अफगान सुरक्षा स्थानांतरण रातों रात नहीं'

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा दायित्व में बदलाव रातों रात नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि कड़े संघर्ष के बाद जो कुछ हासिल हुआ है उसे बनाये रखा जाये।

 

ओबामा ने कहा , ‘ मैंने अभी अफगानिस्तान के साथ सामरिक साझेदारी समझौते पर दस्तखत किये हैं, जो इस बात का संकेत है कि हम अफगानिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान बलों के हाथों में सौंपने वाले हैं।’

 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई के साथ सामरिक साझादारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के फौरन बाद अफगानिस्तान के बगराम वायुसैनिक ठिकाने पर अफगान सैनिकों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘ हम यह रातों रात नहीं करने वाले। हम गैर जिम्मेदार तरीके से इसे अंजाम नहीं देंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि मुश्किल से संभले हालातों को संभाल कर रखा जाये।’

 

अमेरिकी सैनिकों की भूमिका की सराहना करते हुये ओबामा ने कहा, ‘हम यह सब सिर्फ आप लोगों की वजह से कर पाये हैं। अफगान लोगों के पास एक बेहतर कल का मौका सिर्फ आपकी वजह से है। अमेरिका आज सिर्फ आपकी वजह से सुरक्षित है।’ उन्होंने कहा, ‘ हम युद्ध नहीं करना चाहते पर जब हम अपने घर पर खराब हालात देखते हैं और अपने नागरिक मरते हुये देखते हैं, तब हमें समझ में आता है कि हमें क्या करना है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 09:50

comments powered by Disqus