Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 02:09

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को राजद्रोह के जुर्म में सजा सुनाए जाने से नाराज सीनेट की एक समिति ने इस्लामाबाद को दी जाने वाली सहायता में 3.3 करोड़ डॉलर (33 मिलियन डालर) की कटौती कर दी है।
.अफरीदी को 33 साल की सजा सुनाई गई है और जो कटौती की गई है उसका मतलब है कि पाक को हर साल 10 लाख डालर की मदद से वंचित रहना होगा। सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वारा लाए गए प्रस्ताव को कल सीनेट की विनियोग समिति ने सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया। इस कदम से अमेरिका के बदलते रूख, खास कर पाकिस्तान के प्रति अमेरिकी सांसदों की बढ़ती नाराजगी का पता चलता है। अफरीदी को जितने वर्ष की सजा सुनाई गई है उसी के आधार पर प्रतिवर्ष 10 लाख डॉलर के हिसाब से पाकिस्तान की सहायता में कमी की गई है।
सीनेट की विनियोग समिति में इस प्रस्ताव के पक्ष में कुल 30 मत पड़े । किसी ने भी इसके खिलाफ मतदान नहीं किया। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद सीनेट की एक अन्य समिति ‘सीनेट आम्र्ड सर्विसेज कमेटी’ ने गठबंधन समर्थन निधि (सीएसएफ) के एक अरब 75 करोड़ डॉलर की राशि की उपलब्धता को भी सीमित कर दिया है। यह प्रतिबंध उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक रक्षा मंत्री इस बात की पुष्टि नहीं करते कि अफरीदी को जेल नहीं भेजा जाएगा।
समिति ने एक बयान में कहा कि वह अफगानिस्तान में की जा रही कोशिशों का समर्थन करने वाले देशों के खर्च की भरपाई करने के लिए एक अरब 75 करोड़ डॉलर की सीएसएफ को अधिकृत करती है लेकिन पाकिस्तान के मामले में इसकी उपलब्धता को उस वक्त तक सीमित करती है जब तक रक्षा मंत्री इस बात की पुष्टि नहीं कर देते कि इस्लामाबाद ने चुनिंदा मानदंडों को पूरा किया है।
मानदंडों में अमेरिकी, अफगानी और बंठबंधन सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह मुहैया नहीं कराना और ओसामा बिन लादेन का पता लगाने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी को जेल नहीं भेजना शामिल है। समिति का कहना है कि रक्षा मंत्री अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रमाणपत्र के लिए इन मानदंडो को लागू करेंगे। समिति ने यह बात भी साफ की है कि अफगानिस्तान में रसद आपूर्ति के रास्ते बंद रहने तक पाकिस्तान द्वारा सीएसएफ निधि से मांगी गई किसी भी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 02:09