Last Updated: Monday, August 20, 2012, 09:38

इस्लामाबाद : गृह मंत्री रहमान मलिक ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत से साक्ष्य मुहैया कराने को कहा है कि पाकिस्तान के तत्व सोशल मीडिया नेटवर्किंग के माध्यम से सांप्रदायिक भावनाएं भड़का रहे हैं और पूर्वोत्तर के लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। मलिक ने यह भी कहा कि भारत यदि इस मामले में साक्ष्य मुहैया करवा देता है तो पाकिस्तान ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
गौर हो कि रविवार को शिंदे के साथ फोन पर हुई बात के बारे में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय (गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे) ने कहा है कि अफवाह पाकिस्तान से मोबाइल फोन के जरिए आ रही है। मंत्री ने कहा कि मैंने उनसे (शिंदे) आग्रह किया कि इस सिलसिले में हमें साक्ष्य मुहैया कराए जाएं और हम इस पर ध्यान देंगे।
मलिक ने कहा कि उन्होंने और शिंदे ने क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की जिसमें वे अफवाह भी शामिल हैं, जिनके कारण असम के हजारों लोगों को कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से पलायन करने को बाध्य होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने क्षेत्र से आतंकवाद के खात्मे और दोनों देशों के लोगों की प्रगति के लिए काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर काम करना पड़ेगा। मलिक ने कहा कि उन्होंने शिंदे को पाकिस्तान आमंत्रित किया है ताकि दोनों देशों के बीच वीजा समझौते पर काम को आगे बढ़ाया जाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 09:33