Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 19:09
अदिस अबाबा : इथोपिया के प्रधानमंत्री मेलेस जेनावी अफ्रीकी यूनियन के सम्मेलन में नहीं पहुंचे, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
57 वर्षीय जेनावी वर्ष 1991 से ही देश के शासन की बागडोर सम्भाल रहे हैं। सम्मेलन में जेनावी के नहीं पहुंचने से अफ्रीका के दर्जनों नेता, मंत्री और राजनयिक हैरान हैं। केन्या के एक राजनयिक ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, जेनावी जैसे सक्रिय नेता का सम्मेलन से दूर रहना असामान्य है।
पश्चिमी अफ्रीका के देश बेनिन के राष्ट्रपति और अफ्रीकी यूनियन के मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बोनी यायी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि इस तरह की असामान्य अनुपस्थिति पर ध्यान न जाए, खास तौर पर तब जबकि हम जानते हैं कि जेनावी बेहद सक्रिय नेता हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 19:09