Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 23:49
लंदन : लंदन हाई कोर्ट में कट्टरपंथी इस्लामी धर्मगुरू अबु हमजा के वकील ने आज कहा कि उन्हें फिलहाल ब्रिटेन से अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता है क्योंकि उनके मस्तिष्क की हालत और बिगड़ रही है या नहीं यह देखने के लिए ब्रेन स्कैन करना बहुत आवश्यक है। यूरोप के शीर्ष मानवाधिकार अदालत की ओर से पिछले सप्ताह हरी झंडी मिलने के बाद मिस्र में जन्मे धर्मगुरू हमजा और चार अन्य लोगों को अमेरिका भेजा जाना था। लेकिन वे अपने प्रत्यर्पण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। हमजा के वकील एलुन जोन्स ने लंदन हाई कोर्ट में आवेदन करते हुए कहा कि एमआरआई स्कैन करना जरूरी है और इसके लिए दो चिकित्सकों ने सिफारिश की है।
जोन्स ने कहा कि उत्तरी लंदन के फिन्सबरी पार्क मस्जिद के पूर्व इमाम कम से कम हल्का क्लिनिकल तनाव तो है ही और उनकी न्यूरोलॉजीकल स्थिति थी खराब हो सकती है। हमजा आठ वर्ष से ब्रिटेन की जेल में हैं। वकील ने कहा कि वह आवेदन करने लायक स्वस्थ नहीं हैं क्योंकि वह कानूनी प्रक्रिया का अनुकरण करने में असमर्थ हैं। हमजा के वकील की दलील पर सुनवायी कर रहे न्यायाधीश जॉन थॉमस ने कहा कि बिगड़े स्वास्थ का खतरा प्रत्यर्पण के मामले को और मजबूत करता है क्योंकि इससे पहले कि हमजा की हालत और बिगड़े उसके खिलाफ सुनवायी होनी चाहिए। अमेरिका के उच्च-सुरक्षा वाले जेल में प्रत्यर्पण से बचने के लिए हमजा और उसके साथी संदिग्ध आतंकवादियों खालीद अल-फवाज, सैयद तहला अहसान, अदेल अब्दुल बारी और बाबर अहमद को यह साबित करना होगा कि उनके पास अमेरिका नहीं भेजे जाने के ‘नए और मजबूत’ कारण हैं। हमजा और अन्य चार संदिग्धों में से कोई भी सुनवायी के दौरान व्यक्तिगत तौर पर अदालत में मौजूद नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:49