Last Updated: Monday, April 22, 2013, 16:55
ढाका : बांग्लादेश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और संसद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद को निर्विरोध देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया। कल ही सत्ताधारी आवामी लीग ने उन्हें इस शीर्ष पद के लिए नामित किया था।
मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने सोमवार को कहा, ‘अब्दुल हामिद को निर्विरोध बांग्लादेश का 20वां राष्ट्रपति चुन लिया गया।’ लंबे समय तक प्रधानमंत्री शेख हसीना के सहयोगी रहे 69 वर्षीय हामिद एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा।
बीते 20 मार्च को सिंगापुर के अस्पताल में राष्ट्रपति जिल्लूर रहमान के निधन के बाद से हामिद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे हैं। बांग्लादेश में राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का है।
हामिद लंबी अवधि से राजनीति में हैं और 26 वर्ष की उम्र में वे पहली बार नेशनल असेंबली के सदस्य चुने गए थे।
देश के शीर्ष पद के लिए हामिद की उम्मीदवारी पर मुख्य विपक्ष बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी या किसी अन्य ने कोई ऐतराज नहीं जताया।
आवामी लीग के वरिष्ठ नेता तूफैल अहमद ने कल आयोग में नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘राष्ट्रपति पद के लिए हामिद एक योग्य उम्मीदवार हैं। हमें पूरा यकीन है कि वे राष्ट्रपति के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरी योग्यता से निभाएंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 16:30