Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 10:26
लंदन : दुनिया भर के प्रशंसक केट मिडिलटन की एक मुस्कान के लिए जान छिड़कते हैं और अब उन्हें केट की और ज्यादा खूबसूरत मुस्कान देखने को मिलेगा। राजकुमार विलियम की नई नवेली दुल्हन ने नेचुरल पर्फेक्ट मुस्कान पाने के लिए डेंटल सर्जरी कराई है।
फ्रांस के दंत चिकित्सक बर्नाड टाउआती ने दावा किया है कि उनके मित्र और ब्रिटेन स्थित उनके सहकर्मी डिडियर फिलियोन ने 29 साल की केट की नई पद्धति से डेंटल सर्जरी की।
डॉ. टाउआती ने बताया, ‘‘फिलियोन ने ‘माइक्रो रोटेशन’ की मदद से डचेज ऑफ कैंब्रिज के दांतों को बेहतर लेकिन ‘प्राकृतिक’ रूप दिया। उन्होंने केट मिडिलटोन की दांतों पर हल्का माइक्रो रोटेशन किया ताकि वे प्राकृतिक और स्वस्थ्य मुस्कान दिखें, ना कि बनावटी।’’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 15:56