Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 11:45
लंदन : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही एक टेलीविजन सीरिज की मेजबानी करेंगे, जिसमें वह विश्व भर के महत्वपूर्ण राजनीतिक नेताओं, विचारकों और क्रांतिकारियों का साक्षात्कार लेंगे। स्वीडन को प्रत्यार्पित किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई का इंतजार कर रहे असांजे ने कहा कि यह कार्यक्रम दस सीरिज में होगा।
अपनी वेबसाइट पर उन्होंने एक बयान में बताया है कि कार्यक्रम का शीषर्क ‘दी वर्ल्ड टूमोरो’ होगा। उन्होंने कहा कि इस सीरिज के जरिए मैं उन लोगों के साथ दुनिया के भविष्य की संभावनाएं तलाश करूंगा जो उसे आकार देने में लगे हैं। इन सवालों के जवाब तलाश करूंगा कि क्या हम कल्पना लोक की ओर जा रहे हैं या हमारा मोह भंग हो रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 17:15