'अब पतंग उड़ा सकते हैं पाकिस्तानी' - Zee News हिंदी

'अब पतंग उड़ा सकते हैं पाकिस्तानी'



लाहौर : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पंतग उड़ाने की सशर्त इजाजत दे दी है, जिससे यहां बसंत पर्व के लिए जश्न का रास्ता साफ हो गया है।

 

पंजाब सरकार पतंग उड़ाने के दौरान कई हादसे होने के बाद पतंगबाजी पर पाबंदी लगा दी थी।

 

सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों साबिक निसार और तसदुक हुसैन जिलानी की खंडपीठ ने निश्चित समयसीमा के भीतर पंतग उड़ाने की इजाजत दे दी।

 

‘काइट फ्लाइंग एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान’ की दायर उस याचिका को शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया, जिसमें पूरे बसंत के दौरान पंतग उड़ाने की इजाजत मांगी गई थी।

 

यहां बंसत के मौके पर जश्न मनाने का कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि इस पर्व का ताल्लुक हिंदू धर्म से है।  (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 18:39

comments powered by Disqus