Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 23:45

वाशिंगटन: अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की ओर से मिल रहे कांटे के टक्कर में आगे निकलने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मैराथन चुनाव प्रचार आरंभ शुरू किया है ।
उन्होंने देर रात एक टीवी कार्यक्रम में शिरकत किया और पांच राज्यों के दो दिन के दौरे पर निकले हैं । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव महज 13 दिनों बाद छह नवंबर को होना है ।
ओबामा महीनों तक दक्षिणपंथी कंजरवेटिव प्रचार के बाद अपना पाला बदलने के लिए रोमनी पर लगातार प्रहार कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भले ही अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिल रही हो लेकिन भारत समेत पूरी दुनिया में लोग अभी भी चाहते हैं कि उन्हें दोबारा राष्ट्रपति चुना जाए ।
‘बीबीसी वर्ल्ड सेवा’ की ओर से कराए गए अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, 21 देशों में सर्वेक्षण में 20 देशों के लोगों ने ओबामा के पक्ष में मत दिया । केवल पाकिस्तान के लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी को बेहतर माना ।
यह सर्वेक्षण अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से महज दो सप्ताह पहले आया है। सर्वेक्षण के मुताबिक औसतन 50 प्रतिशत लोग ओबामा को दोबारा राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते हैं जबकि महज नौ प्रतिशत लोगों ने रोमनी को बेहतर माना । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 23:45