अब रूपर्ट मर्डोक ट्विटर पर - Zee News हिंदी

अब रूपर्ट मर्डोक ट्विटर पर

वाशिंगटन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक भी ट्विटर में शामिल हो गए हैं और पहले ही दिन उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव , आस्कर पुरस्कारों की दौड़ तथा स्टीव जाब्स के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

 

इस लोकप्रिय माइक्रो ब्लागिंग साइट के इस्तेमालकर्ता पहले तो यह समझे कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ‘रूपर्ट मर्डोक’ के नाम से बना प्रोफाइल जाली है । लेकिन ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा , ‘‘ अपनी आवाज के साथ और अपने अंदाज में अब रूपर्ट मर्डोक ट्विटर पर।’

 

24 घंटे के भीतर ही 80 वर्षीय न्यूज कोर्प अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मडरेक के 26 हजार फालोअर हो गए। इस दौरान मडरेक ने दर्जनों ट्विट किए । पहला था ‘अभी अभी ‘दी रेशनल ओप्टिमिस्ट’ खत्म की है । अच्छी किताब है ।’

 

बाद में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार रोन पोल की अपील पर अपनी टिप्पणी दी । उन्होंने लिखा ‘नीतियों पर न जाएं, सभी बहसों में एक सिद्धांत का पुट दिखा जिनमें निरंतरता और मानवीयता थी।’ हालांकि मडरेक ने फोन हैकिंग मामले में कोई टिप्पणी नहीं की।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 12:46

comments powered by Disqus