Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 18:20
कुवैत सिटी: कुवैत के सूचना मंत्री ने खाड़ी देश के अमीर या शाही परिवार के किसी व्यक्ति का अपमान करने पर 10 लाख डॉलर का जुर्माना लगाने के प्रस्तावित मीडिया कानून का बचाव किया ।
सरकार ने अभी भी कानून के मसौदे का विवरण नहीं दिया है । यह कानून पारंपरिक मीडिया और ऑनलाइन पोस्ट दोनों पर लागू होगा ।
कुवैत के उदारवादी अखबार ‘कबास’ ने बुधवार को अपनी खबर में लिखा कि प्रस्तावित कानून में आंतरिक तनाव को बढ़ावा देने के प्रावधान के तहत सात लाख डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है ।
कुवैत ने इंटरनेट मीडिया पर सख्ती करने के बाद यह कदम उठाया है । हाल ही में ट्विटर पर अमीर का अपमान करने वाले व्यक्ति को जेल की सजा सुनायी गई है ।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूचना मंत्री सलमान अल सबाह ने दावा किया है कि प्रस्तावित कानून मीडिया की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित नहीं करता। इस प्रस्ताव को अभी भी कुवैत की संसद और अमीर से मंजूरी मिलनी बाकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 18:20