Last Updated: Friday, March 16, 2012, 05:08
वाशिंगटन : तालिबान की ओर से अमेरिका के साथ वार्ता स्थगित करने की घोषणा किए जाने के बाद भी अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान के नेतृत्व में सुलह प्रक्रिया जारी रखने के प्रति प्रतिबद्ध है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने गुरुवार को कहा कि हम अफगानिस्तान के नेतृत्व में सुलह प्रक्रिया का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में एक राजनीतिक संकल्प के बिना संघर्ष का समाधान संभव नहीं है। इससे पहले गुरुवार को अफगानी तालिबान ने घोषणा की थी कि उसने अमेरिका के साथ प्रारंभिक शांति वार्ता स्थगित कर दी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 10:38