Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 13:17
न्यूयार्क : अमेरिका के न्यूयार्क और न्यू जर्सी में सैंडी की तबाही के बाद एक नए तूफान ने इन दोनों प्रांतों में दस्तक दी है, जिस कारण 1700 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया है और हजारों बाशिंदे बिना बिजली के रहने को विवश हैं।
यहां छह नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले चक्रवाती तूफान सैंडी ने भारी तबाही मचाई थी और प्रशासन बीते कई दिनों जनजीवन को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा का कहना है कि ताजा तूफान का नाम ‘एथेना’ है और यह पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और इसे भारी बारि श, बर्फीली एवं तेज हवाएं चल रही हैं।
इसके अनुमान में कहा गया है कि 60 मील प्रति घंटा की गति से हवाएं चल रही हैं और न्यू इंग्लैंड क्षेत्र में अगले दो दिनों के भीतर हिमपात के कारण 6-10 इंच तक बर्फ जमा हो सकती है। इस एजेंसी ने कहा कि बारिश के कारण न्यूयार्क और न्यू जर्सी के तटीय इलाकों में पानी जमा हो सकता है। बारिश और हिमपात के कारण न्यूयार्क, न्यू जर्सी, कनेक्टीकट, पेंसिलवानिया और मैसाचूसेट्स में कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:17