‘अमेरिका-इजरायल की ईरान पर हमले की योजना’

‘अमेरिका-इजरायल की ईरान पर हमले की योजना’

‘अमेरिका-इजरायल की ईरान पर हमले की योजना’यरूशलम : अमेरिका और इजरायल ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर ऐसा ‘सर्जिकल हमला’ करने की योजना पर विचार कर रहे हैं जो एक या दो दिन में ही खत्म हो सके।

‘फॉरेन पॉलिसी मैगजीन’ में प्रकाशित एक लेख में डेविड रोदकोप ने एक सूत्र’ के हवाले से कहा है कि यह हवाई हमला केवल कुछ ही घंटों का हो सकता है और एक या दो दिन ही किया जा सकता है।

क्लिंटन प्रशासन मे काम कर चुके रोदकोप को ओबामा प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों का करीबी समझा जाता है।

उन्होंने अपने सूत्र के हवाले कहा कि जिस विकल्प पर चर्चा हुई वह ईरान के संवर्धन केंद्रों को निशाना बनाने के लिए अमेरिका-इजरायल के संयुक्त सर्जिकल हमले पर आधारित है।

खबर मे कहा गया है कि ऐसे अभियान में ज्यादातर बमवषर्क विमान और ड्रोन विमानों का ही उपयोग होगा।

रोदकोप ने कहा कि प्रशासन में इस नीति का पक्ष लेने वालों का मानना है कि इससे न केवल तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को झटका लगेगा बल्कि अमेरिका में भी राजनीतिक रूप से यह स्वीकार्य होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 16:14

comments powered by Disqus