'अमेरिका की जटिल समस्याएं हल कर सकता हूं'

'अमेरिका की जटिल समस्याएं हल कर सकता हूं'

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोम्नी ने कहा है कि अमेरिका इन दिनों घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और देश के सामने मौजूद जटिल समस्याओं का समाधान वह कर सकते हैं।

रोम्नी ने कहा, मैं नीति से जुड़ा व्यक्ति हूं, आप इसे माने या नहीं मानें। मैं नीति को पसंद करता हूं। मैं जटिल समस्याओं को हल करना पसंद करता हूं। हमारे सामने आज वास्तविक समस्याएं हैं। आज करीब 2.3 करोड़ अमेरिकी बेरोजगार हैं।

उप राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए पॉल रयान का चयन करने के बाद ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए अपने पहले साक्षात्कार में रोम्नी ने कहा, अमेरिका बाहरी दुनिया जैसे सीरिया, मिस्र और ईरान से भी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।

उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा, राष्ट्रपति अर्थव्यवस्था को संवारने में नाकाम रहे हैं। मेरा मानना है कि ऐसी क्षमता और अनुभव की जरूरत है जिससे अमेरिका को फिर से पटरी पर लाया जा सके।

रोम्नी ने कहा कि अपनी नीति, क्षमता और अनुभव के आधार पर वह अमेरिका की जटिल समस्याओं को दूर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 16:31

comments powered by Disqus