‘अमेरिका की नीति चीन को निशाना बनाने की नहीं’

‘अमेरिका की नीति चीन को निशाना बनाने की नहीं’

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एशिया दौरे के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि उसकी एशिया नीति चीन को निशाना बनाने के लिए नहीं है, हालांकि उसने क्षेत्र में कई देशों के ‘शांतिपूर्ण उदय’ की जरूरत पर जोर दिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक (एशिया) डैनी रसेल ने ओबामा के एशिया दौरे से पहले संवाददाताओं से कहा कि प्रमुख बात यह है कि एशिया में हमारी नीति अमेरिका के हितों से जुड़ी है। यह चीन को लेकर नहीं है। ओबामा का दौरा उस वक्त हो रहा है जब अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा पहले से ही उस क्षेत्र में हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति थाईलैंड, म्यामां और कंबोडिया का दौरा करेंगे। म्यामां का दौरा करने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। रसले ने कहा कि अब चीन पूर्वी एशिया शिखर बैठक में पूरी तरह भागीदार है और सचाई यह भी है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और चीन के पास सहयोग का विस्तृत दायरा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 16:34

comments powered by Disqus