Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 19:53
बीजिंग : चीन ने कहा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की रचनात्मक भूमिका का वह स्वागत करता है, लेकिन वाशिंगटन को बीजिंग के हितों एवं क्षेत्र में उसकी चिंताओं का सम्मान करना चाहिए। चीन के विदेश मंत्री यांग जेची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एशिया प्रशांत में अमेरिका की रचनात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं। इसी के साथ अमेरिका को चीन के हितों और क्षेत्र में उसकी चिंताओं का सम्मान करना चाहिए।’’
एशिया-प्रशांत में बड़े पैमाने पर सैन्य निवेश करने की वाशिंगटन की योजना के बारे में पूछे जाने पर यांग ने कहा कि चीन और अमेरिका के सामूहिक हित हैं तथा दोनों देशों ने इस क्षेत्र में सबसे अधिक निरंतरता से संवाद स्थापित किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एशिया प्रशांत क्षेत्र से जुड़े मामलों को सभी संबंधित देशों को मिलकर निपटाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 19:53