Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 14:30
वाशिंगटन : अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ईरान को ‘खतरा’ बताते हुए पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने सांसदों से कहा कि वाशिंगटन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि तेहरान परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाए।
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्सी ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई में कहा, ‘ईरान न सिर्फ परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में, बल्कि कई तरह से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं अपने शब्दों को ध्यान से चुनकर बोल रहा हूं क्योंकि खुफिया समुदाय इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है कि वे परमाणु हथियार बनाने का इरादा रखते हैं, लेकिन वे निश्चित तौर पर अपने विकल्पों को लेकर काम कर रहे हैं जो हम सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए और है।’
डेंप्सी ने कहा, ‘हम राष्ट्र के रूप में बहुत स्पष्ट रहे हैं कि हम उन्हें (ईरान) परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि यह क्षेत्र के लिए काफी अस्थिरकारी होगा। वे हथियारों का प्रसार करते हैं और वैश्विक तौर पर बाधाकारी प्रभाव वाले हैं और इसलिए मैं उन्हें हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानता हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 14:30