Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 12:11
लंदन: अमेरिकी लेखिका लीडिया डेविस को लंदन के विक्टोरिया एंड अलबर्ट म्युजियम में आयोजित एक अवार्ड समारोह के दौरान पांचवे `मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज` से सम्मानित किया गया। बुधवार शाम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मौलिक तथा विचारपूर्वक लिखी गई उनकी रचना को किसी श्रेणी में शामिल किया जाना कठिन था और उन्होंने विश्वभर के नौ लेखकों के बीच यह पुरस्कार अपने नाम किया।
भारत के यू.आर. अन्नामूर्ति का भी नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के प्रतिभागियों की सूची में शामिल किया गया था।
लीडिया की रचना पर फैसला निर्णायक क्रिस्टोफर रिक्स, एलिफ बटुमैन, अमिनाता फोर्ना, यियुन ली और टिम पार्क्स ने किया। उन्होंने इसे तार्किक, दार्शनिक और मौलिक मानते हुए कहा कि भले ही रचना छोटी है लेकिन यह सुस्त व्यक्ति द्वारा नहीं लिखी जा सकती बल्कि इसे लिखने में समय, कुशलता एवं प्रयास की आवश्यकता है। डेविस को पुरस्कार स्वरूप 60,000 पाउंड की राशि दी गई।
निर्णायक मंडल के अध्यक्ष रिक्स ने कहा कि उनकी रचना ने अपने साथ कई चीजों को अपनाया। उन्हें किस श्रेणी में रखा जाए? ये सभी कहानियां हैं लेकिन ये लघुचित्र, उपाख्यान, निबंध, चुटकुले, दंतकथाएं, ग्रंथ, कहावत, प्रार्थना या टिप्पणियां भी हो सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 12:11