Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 10:43
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सउदी अरब के शहजादा सुल्तान बिन अब्दुल अजीज को अपने देश का ‘कीमती दोस्त’ बताते हुए उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।
ओबामा ने एक वक्तव्य में कहा, वह दोनों देशों की सहभागिता के मजबूत समर्थक थे। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 80 वर्ष के सुल्तान कई दशकों से सउदी अरब के रक्षा मंत्री थे और जून के बाद से इलाज के लिए अमेरिका में थे। उनका जुलाई में ऑपरेशन हुआ था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, लगभग 50 साल तक रक्षा और विमानन मंत्री रहे सुल्तान अपने देश और वहां के लोगों के पुनर्वास और रक्षा के लिए समर्पित रहे। वह अमेरिका के एक करीबी दोस्त थे। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सुल्तान के संदर्भ में कहा, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने कहा कि सुल्तान अपने पीछे अमेरिका और सउदी अरब के बीच मजबूत संबंध छोड़ गए हैं, जो सालों-साल बने रहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 16:15