अमेरिका के खिलाफ साइबर हमलों का आह्वान

अमेरिका के खिलाफ साइबर हमलों का आह्वान



वाशिंगटन: अलकायदा ने अमेरिका और अन्यर पश्चिमी ठिकानों के खिलाफ साइबर हमलों का आह्वान किया है। एक वीडियों में आतंकी संगठन के अनुयायियों से इसे अंजाम देने की अपील की गई है। वहीं, अमेरिका के नीति निर्माताओं ने इस संदेश को खतरनाक बताया है।


अलकायदा की ओर से जारी छह मिनट के एक वीडियो में हवाई सुरक्षा को ध्वयस्तद करने के लिए कंप्यूयटर के जरिये साइबर तकनीक को अपनाने पर जोर दिया है। इस वीडियो में मुसलमानों से अपील की गई है कि सरकारी एजेंसियों और बड़ी कंपनियों की वेबसाइटों को निशाना बनाएं। इस वीडियो को आज जारी किया गया। इसे सरकारी मामलों और आंतरिक सुरक्षा की सीनेट कमेटी ने जारी किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 01:00

comments powered by Disqus