अमेरिका के तटीय राज्यों में तूफान की चेतावनी

अमेरिका के तटीय राज्यों में तूफान की चेतावनी

तांपा : उष्णकटिबंधीय तूफान इसाक के जमीन की ओर बढ़ने के साथ ही अमेरिका के तीन तटीय राज्यों ने आपातकाल घोषित कर दिया है जबकि इस तूफान के और जोर पकड़कर लुसिआना पहुंचने का खतरा उत्पन्न हो गया है ।

लुसिआना, मिसिसिपी और अलबामा के गवर्नरों ने कल यह घोषणा की जबकि एक दिन पहले ही आपातकाल की घोषणा करने वाले फ्लोरिडा में भारी बारिश हो रही है और तेज हवायें चल रही हैं । घोषणा में सरकारी एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि वे आपातकालीन योजना तैयार करें ।

आपातकालीन चेतावनी लुसियाना के मोर्गन सिटी से डेस्टिन, फ्लोरिडा, न्यू ओरिलेंस में लागू है है । लुसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने एक बयान में कहा, ‘हम प्रत्येक व्यक्ति को तैयार रहने के लिये प्रेरित कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को निकालने के लिये योजना बनी रहे, पर्याप्त मात्रा में पानी रहे, खाद्यान सामग्री, पर्याप्त कपड़े दवाईयां, आपके और आपके परिवार के लिये तूफान के समय मौजूद रहे । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 12:47

comments powered by Disqus