अमेरिका के नेवी यार्ड में गोलीबारी करने वाले का वीडियो जारी

अमेरिका के नेवी यार्ड में गोलीबारी करने वाले का वीडियो जारी

अमेरिका के नेवी यार्ड में गोलीबारी करने वाले का वीडियो जारी वाशिंगटन : पिछले सप्ताह वाशिंगटन में 12 लोगों की हत्या करने वाला बंदूकधारी हाल ही में जारी एक वीडियो में नेवी यार्ड की इमारत में विशेष बलों के संचालक की तरह दौड़ता हुआ नजर आ रहा है।

एफबीआई ने यह भी कहा कि एरोन एलेक्सिस के चिकित्सीय इतिहास के अनुसार वह मानता था कि उसे बेहद कम आवृत्ति या विद्युत चुंबकीय तरंगों द्वारा नियंत्रित या प्रभावित किया जा रहा था।

एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड कार्यालय की सहनिदेशक वालेरी पार्लेव ने कहा कि एलेक्सिस ने 16 सितंबर को वाशिंगटन नेवी यार्ड में हुए इस हत्याकांड में एक शॉटगन और हैंडगन का इस्तेमाल किया था। इस शॉटगन के विभिन्न हिस्सों पर कई उक्तियां उकेरी गई थीं।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बाईं ओर मुआवरे अंकित थे। वे थे- ‘बेटर ऑफ दिस वे’ और ‘माई एएलएफ वेपन पुलिस ने एलेक्सिस को मार डाला था लेकिन इससे पहले वह दर्जन भर लोगों को मार चुका था। अमेरिका को हैरान कर देने वाली इस सामूहिक गोलीबारी में चार लोग घायल भी हो गए।

पार्लेव ने कहा कि वीडियो में कहीं भी गोलीबारी करता न दिखने वाले एलेक्सिस के साथ स्पष्ट रूप से चिकित्सीय समस्याएं थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 09:25

comments powered by Disqus